दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने उप-राज्यपाल नजीब जंग से अनुरोध किया कि वह रमजान के महीने के दौरान शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में चौबीसों घंटे बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें.
जंग को लिखे गए पत्र में सिंह ने उप-राज्यपाल से यह अनुरोध भी किया कि वह रमजान के महीने के दौरान एक कंट्रोल रूम बनाएं जहां लोग बिजली और पानी की किल्लत के बाबत शिकायत दर्ज करा सकें. कांग्रेस नेता ने कहा कि लोग दिल्ली में पानी और बिजली संकट से तंग आ चुके हैं और मुस्लिम बहुल इलाकों में पानी-बिजली की स्थिति बदतर है.
उन्होंने चिट्ठी में लिखा, बिजली कंपनियां जानबूझकर बिजली काट रही हैं और मुस्लिम बहुल अनाधिकृत कॉलोनियों में पेयजल टैंकरों की भी व्यवस्था नहीं है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने एक बयान में कहा कि उप-राज्यपाल से टेलीफोन पर हुई बातचीत में भी प्रदेश कांग्रेस ने पानी और बिजली संकट पर चिंता जताई.