राजधानी दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया पूरी तरह फैल चुका है. ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अब जाग गई हैं. दिल्ली में तमाम राजनीतिक पार्टियों ने डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है.
डेंगू-चिकनगुनिया से होने वाली मौतों की खबरों के बाद कांग्रेस पार्टी एक नया आइडिया लेकर सामने आई है. कांग्रेस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया और दिल्लीवासियों से कहा कि अगर किसी को भी बुखार जैसी कोई भी समस्या है तो इस व्हाट्सएप नंबर पर अपना संदेश भेजें. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता उसके घर जाकर फोगिंग करेंगे और वॉर रूम सेंटर से डॉक्टर इन लोगों को सलाह देंगे.
कांग्रेस के वॉर रूम में व्हाट्सएप नंबर पर रोजाना हजारों मैसेज आते हैं और कांग्रेस कार्यालय में बैठे हुए डॉक्टर इन संदेशों को पढ़कर जवाब देते हैं. डॉक्टर तय करते हैं कि शिकायतकर्ता को क्या प्रॉब्लम है. इसी आधार पर डॉक्टर कांग्रेस के कार्यकर्ता को उनके घर भेजते हैं. कई फोन ऐसे भी आते हैं कि इलाके में फोगिंग नहीं हुई है. ऐसे में वॉर रूम में बैठे कार्यकर्ता उस शख्स का पता नोट करके उसके इलाके में फोगिंग की भी व्यवस्था करते हैं.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस का यह यूनिक आइडिया जनता को पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा.