दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के इंडिया ब्लॉक से अलग होने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार का दिल्ली कांग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेंगे, क्योंकि आप के साथ उनका गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए ही था.
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने दावा किया कि हाल के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ने के बाद कार्यकर्ताओं और आम जनता में नया उत्साह है. पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगी, क्योंकि लोग अब बदलाव की तलाश कर रहे हैं.
प्रीत विहार में कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि ब्लॉक और जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय हैं. दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाएंगे.
उन्होंने अपने बयान में आगे कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस अकेले लड़ेगी. क्योंकि आप के साथ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को लोगों का स्पष्ट समर्थन मिला है, क्योंकि चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है और ये साफ संकेत लोग चाहते हैं कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव अकेले लड़े.
यादव ने आरोप लगाया कि लोग पानी की कमी, बिजली दरों में बढ़ोतरी, जलभराव और पानी चोरी से परेशान हैं, क्योंकि सत्ता में मौजूद सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय केवल बहाने बनाती है.
दिल्ली सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
उन्होंने आगे कहा कि सभी जिला कांग्रेस कमेटियां डिस्कॉम द्वारा बिजली दरों में लगभग नौ प्रतिशत बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी. दिल्ली भर में 50 से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन किया जाएगा. एक अन्य बयान में कहा गया कि उन्होंने दिल्ली के लोगों से हजारों की संख्या में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की क्योंकि पार्टी उपभोक्ताओं के हितों के लिए लड़ रही है.