दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार, दिल्ली की तीनों एमसीडी, एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस के ऊपर रेहड़ी पटरी वालों को परेशान करने का आरोप लगाया है. माकन के मुताबिक कांग्रेस 13 अक्टूबर को रेहड़ी पटरी वालों के समर्थन में बड़ा प्रदर्शन करेगी.
खड़ा हो गया है आजीविका का संकट
माकन ने आरोप लगया कि पिछले कुछ दिनों में रेहड़ी पटरी वालों पर बेवजह कार्रवाई की जा रही है. माकन के मुताबिक पिछले एक हफ्ते के दौरान लगभग 10 हजार रेहड़ी पटरी वालों को हटाया गया है, जिससे बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी वालों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. त्योहारों के वक्त हो रही कार्रवाई से ये लोग त्योहार भी नहीं मना पा रहे हैं.
बिना विकल्प दिए रेहड़ी पटरी वालों को ना हटाएं
कांग्रेस ने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों के लिए कांग्रेस ने 2013 में 'रेहड़ी पटरी जीविका संरक्षण बिल' बनाया था और 2014 में उसे कानूनी अमलीजामा भी पहना दिया था. माकन ने बताया कि उसमें साफ तौर पर इस बात का जिक्र किया गया था कि बिना विकल्प दिए रेहड़ी पटरी वालों को नहीं हटाया जाएगा. खुद दिल्ली हाई कोर्ट ने एजेंसियों को ये आदेश दिए हैं कि कानूनी दायरों के अंतर्गत ही इन्हें हटाया जाए, लेकिन इसके बावजूद एजेंसियां इन्हें उजाड़ने में लगी हैं.
13 अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने कहा है कि रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस 13 अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. अजय माकन ने बताया कि 13 अक्टूबर को कांग्रेस दिल्ली की तीनों एमसीडी के सभी 12 जोनों पर प्रदर्शन करेगी और रेहड़ी पटरी वालों के साथ हो रही कार्रवाई का विरोध करेगी.