नोटबंदी के बाद से एक गृहणी के बचत के पैसों को बैंक में बंद करने के विरोध में महिला कांग्रेस मंच से आवाज़ उठाई गई. सैकड़ों महिलाओं ने थाली पीट-पीटकर इस विरोध का समर्थन भी किया. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा और बरखा शुक्ल सिंह की अगुवाई में दिल्ली के बाबरपुर क्षेत्र में महिलाओं ने ज़ोर शोर से नोटबंदी के खिलाफ आवाज़ उठाई और मोदीजी के खिलाफ नारेबाजी की.
महिला कांग्रेस मोर्चा ने मोदी जी से हर महिला के बैंक खाते में 25-25 हज़ार रुपये डलवाने की मांग की और साथ ही नोटबंदी की वजह से जो लोग बेरोज़गार हुए हैं, उनकी नौकरियों की भी मांग की. महिला कांग्रेस विंग ने थाली पीटकर प्रदर्शन करते हुए महिलाओं के हक़ और नोटबंदी के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाई.
महिला कांग्रेस ने इस विरोध प्रदर्शन के मंच से कांग्रेस और बीजेपी के शासन की तुलना करते हुए पीएम मोदी के विदेश यात्रा और 15 लाख के सूट पर तंज कसा. साथ ही महिला कांग्रेस मोर्चा ने पीएम मोदी को महिला विरोधी करार दिया. उन्होंने महिलाओं के बचत किए हुए पैसों पर डाका डालने का भी आरोप लगाया.