scorecardresearch
 

गृहमंत्री अमित शाह के आवास के पास प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

पेगासस जासूसी (Pegasus) मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. अब दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज की है.

Advertisement
X
अमित शाह के आवास के बाहर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था.
अमित शाह के आवास के बाहर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेगासस जासूसी को लेकर किया था प्रदर्शन
  • दो बसों में पहुंचे थे कार्यकर्ता
  • मित शाह के आवास के पास पहुंचने से पहले ही रोके गए थे

पेगासस जासूसी (Pegasus) मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था. अब दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफआईआर (FIR) दर्ज की है. दिल्ली पुलिस ने IPC की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

कांग्रेसी कार्यकर्ता दो बसों में बैठकर नई दिल्ली इलाके में गृहमंत्री अमित शाह के आवास के कुछ करीब पहुंचने में कामयाब भी हो गए थे लेकिन सुनहरी मस्जिद के पास पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेरकर उन्हें रोक दिया था. मंगलवार दोपहर को पुलिस को जानकारी मिली थी कि कांग्रेस कार्यकर्ता कृष्ण मेनन मार्ग पर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर जाकर प्रदर्शन करने वाले हैं.

प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कृष्ण मेनन मार्ग से कनेक्ट होने वाले सभी रोड पर बैरिकेड लगा कर भारी फोर्स तैनात कर दी थी. जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता सुनहरी बाग रोड पर पहुंचे तो करीब 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया जो 2 बस में भरकर आए थे.हिरासत में लिए गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मंदिर मार्ग थाने में रखा गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.

अब पुलिस ने उन्ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ IPC की धारा 188 और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. लगातार दूसरे दिन संसद सत्र के दौरान कांग्रेसियों ने नई दिल्ली इलाके में बवाल काटा था. पहले दिन राहुल गांधी संसद भवन तक ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए थे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें-  राहुल गांधी बोले- मुझे यूपी के आम पसंद नहीं, CM योगी का पलटवार- आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के ट्रैक्टर से उतरने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया था. चूंकि, मॉनसून सत्र में दिल्ली में संसद के पास के इलाके में धारा 144 लागू रहती है और ट्रैक्टर चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी. राहुल गांधी के संसद में जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, कुछ देर के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement