scorecardresearch
 

खतरे से खाली नहीं है कनॉट प्लेस में पार्टी, जर्जर हालत में हैं कई इमारतें

एनडीएमसी ने 17 मई, 2017 को कनॉट प्लेस की 19 ऐसी प्रॉपर्टी के खिलाफ डेमोलिशन का ऑर्डर निकाला था, जिन्होंने अवैध कंस्ट्रक्शन की है. इनमें से ज्यादातर पब बार और रेस्टोरेंट हैं, हालांकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. 

Advertisement
X
जर्जर हालत में इमारतें
जर्जर हालत में इमारतें

Advertisement

अगर आप नए साल में दिल्ली के कनॉट प्लेस में सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हैं, तो जरा सावधान रहिएगा क्योंकि कई ऐसे बार और रेस्टोरेंट है, जिनके खिलाफ एनडीएमसी ने मई 2017 को तोड़फोड़ के ऑर्डर निकाले थे, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.  

एनडीएमसी ने 17 मई, 2017 को कनॉट प्लेस की 19 ऐसी प्रॉपर्टी के खिलाफ डेमोलिशन का ऑर्डर निकाला था, जिन्होंने अवैध कंस्ट्रक्शन की है. इनमें से ज्यादातर पब बार और रेस्टोरेंट हैं, हालांकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है.  

एक शॉप की मालकिन रुचि गर्ग ने बताया कि उनकी प्रॉपर्टी पर भी किराएदार ने अवैध निर्माण कर रखा है. इसकी शिकायत उन्होंने कई बार एनडीएमसी में भी की, जिसके बाद एनडीएमसी ने डेमोलिशन ऑर्डर में इनकी प्रॉपर्टी का भी नाम डाला, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी एनडीएमसी ने अब तक तोड़फोड़ नहीं की है.

Advertisement

रुचि बताती हैं कि उनकी प्रॉपर्टी के साथ ही कनॉट प्लेस में कुल 19 ऐसी प्रॉपर्टी हैं, जिन में अवैध कंस्ट्रक्शन हुआ है और जिनका डेमोलिशन ऑर्डर निकाला जा चुका है. लेकिन किसी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में मुंबई की तरह दिल्ली में भी हादसा हो सकता है क्योंकि इस लिस्ट में बहुत सारे रेस्टोरेंट और बार भी हैं.

दरअसल यह सब ऐसे स्ट्रक्चर हैं, जिन्होंने कोई ना कोई अवैध कंस्ट्रक्शन किया है. ऐसे में एनडीएमसी ने इनके खिलाफ मई में डेमोलेशन का ऑर्डर निकाला था. हालांकि 6 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक तोड़फोड़ नहीं की गई. अब एनडीएमसी इस मसले पर जवाब देने से बच रही है.  

दरअसल कनॉट प्लेस हेरिटेज बिल्डिंग है और इस वक्त उसकी हालत बहुत ही कमजोर है. जगह-जगह से प्लास्टर निकल रहा है और सीपी के नीचे ही मेट्रो चलती है. ऐसे में इसके स्ट्रक्चर बहुत कमजोर हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ छतों पर धड़ल्ले से अवैध कंस्ट्रक्शन हुआ है.

Advertisement
Advertisement