नई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना शाम 7:56 बजे मिली. यह घटना कनॉट प्लेस के एम-ब्लॉक स्थित इम्पीरियल स्पाइस रेस्टोरेंट में हुई. शुरुआती जांच में पता चला कि आग पहली मंजिल पर मौजूद चिमनी में लगी थी और धीरे-धीरे फैलने लगी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: कनॉट प्लेस के गेम जोन बिल्डिंग में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियां
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर चार दमकल गाड़ियों को रवाना किया. दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
आगे की जांच जारी
फायर विभाग के अनुसार, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. शुरुआती जांच में इसे रेस्टोरेंट की चिमनी में हुए किसी तकनीकी खराबी या अधिक गर्मी की वजह से हुई घटना माना जा रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने आग के अन्य संभावित कारणों की भी जांच शुरू कर दी है. वहीं, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने रेस्टोरेंट प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.