दिल्ली गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत का असली सच सामने आया है. डॉक्टरों के पैनल ने कहा कि दिल की बीमारी से हुई थी सुभाष तोमर की मौत. डॉक्टरों के मुताबिक सुभाष तोमर की मौत की वजह दिल की बीमारी थी.
वसंत विहार गैंगरेप केस के बाद इंडिया गेट पर लोगों के प्रदर्शन के दौरान सुभाष तोमर की मौत हो गई थी. पुलिस ने पहले कहा कि प्रदर्शनकारियों की पिटाई से सुभाष की मौत हुई थी, लेकिन मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने पुलिस की इस थ्योरी को गलत बताया. इस मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार ने चार डॉक्टरों की एक टीम बनाई थी.
डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुभाष तोमर को जो दिल की बीमारी थी, उसमें मौत का खतरा हमेशा बना हुआ था.