बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में दिल्ली पुलिस 35 साल के हेड कान्सटेबल जितेंद्र कुमार ने पीसीआर वैन में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
कॉन्सटेबल को तुरंत सत्यवादी हरिशचंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना तब हुई जब पीसीआर में तैनात दूसरा साथी फोन सुनने के लिए बाहर गया. बताया जा रहा है कि जीतेन्द्र पिछले काई दिनों से तनाव में था. जीतेन्द्र को गोली गर्दन में लगी और सिर के पार हो गई. फिलहाल पुलिस मामले में जांच में जुटी है.