दिल्ली में चौथी बार कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कमर कस रही शीला दीक्षित के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हमलावर रुख जारी है. मगर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईमानदार साबित करने के फेर में पार्टी ऐसे नारे भी गढ़ रही है, जो विवादित साबित हो रहे हैं. आप ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि ‘इस बार भी दिया बेईमानों को वोट तो महिलाओं के साथ होता रहेगा बलात्कार’. इस नारे के बाद पोस्टर में शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल की तस्वीरें बनी हैं. शीला के ऊपर लिखा है बेईमान और अरविंद के सिर सजी है ईमानदार की इबारत.
कांग्रेस ने आप के इस प्रचार अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई है. गौरतलब है कि आप के नेताओं के बयानों पर पिछले दिनों शीला दीक्षित के राजनैतिक सलाहकार पवन खेड़ा ने भी शिकायत दर्ज करवाई थी. उधर बीजेपी का कहना है कि हर पार्टी का प्रचार का और मुद्दे उठाने का अपनी तरीका होता है, जो उसकी संस्कृति से तय होता है. आप पार्टी शायद इसी ढंग से चुनाव लड़ना चाहती है.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी खुद को नए लोकतंत्र का रक्षक बताती है और अपनी कार्यशैली में भी इसे अपनाने का दावा करती है. पार्टी फिलहाल दिल्ली विधानसभा के इस साल के आखिरी में होने वाले चुनावों पर फोकस किए है. इसके लिए केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह उस सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां से शीला दीक्षित लड़ेंगी, ताकि भ्रष्टाचर के खिलाफ उनकी लड़ाई को नई धार मिल सके. इस ऐलान के अलावा आप पार्टी बिजली के बढ़ी हुई कीमतों पर लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी दौरान इसकी स्थानीय पुलिस और सत्तारूढ़ दल से नोंकझोंक होती रही है.