scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुषमा का मंत्र, कांग्रेस के खिलाफ गुस्से को वोट में बदलें कार्यकर्त

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली की सत्ता में 15 साल बाद लौटने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता शीला दीक्षित सरकार के कुशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को वोटों में बदलने के लिए काम करें.

Advertisement
X
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने दिल्ली की सत्ता में 15 साल बाद लौटने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया है. उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ता शीला दीक्षित सरकार के कुशासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को वोटों में बदलने के लिए काम करें.

Advertisement

लोकसभा की नेता विपक्ष ने पश्चिमी दिल्ली के नारायणा विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा में कहा, 'दिल्ली के लोग कांग्रेस के 15 साल के कुशासन से थक चुके हैं और निकट भविष्य में बदलाव होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना है कि यह बदलाव लोगों के गुस्से को पार्टी के वोटों में बदलकर लाया जाए.'

उन्होंने कहा, 'चुनाव प्रबंधन का मतलब सिर्फ नारे लगाना नहीं है. यह जरूरी है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने मतदान केंद्र की जिम्मेदारी ले.' सुषमा ने कहा कि मतदान केंद्र के स्तर के पार्टी कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं, जीत दिलाते हैं और पार्टी का आधार होते हैं और बीजेपी की जीत भी जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के हाथ में है.

इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल ने आगामी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करने का भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है.

Advertisement
Advertisement