नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर और जाफराबाद इलाके में हिंसक रूप ले लिया. सोमवार को CAA के विरोधी और समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान सिर में चोट लगने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई, जबकि शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा सहित कई पुलिस कर्मी झड़प के दौरान घायल हो गए. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. कई प्रदर्शनकारी घायल भी बताए जा रहे हैं.
वहीं, जाफराबाद और मौजपुर इलाके के कई घरों और वाहनों में आग लगा दी गई. चांद बाग और आसपास के इलाकों से भी हिंसा हुई. फिलहाल जाफराबाद, मौजपुर चांद बाग, भजनपुरा, करावल नगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
कैसे भड़की हिंसा?
सीएए के विरोध और समर्थन करने वाले दो समूहों के बीच सोमवार को झड़प हुई. झड़प मौजपुर इलाके में सुबह करीब 10 बजे शुरू हुई, जहां दोनों समूह एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे. इसके बाद हिंसा बढ़ी तो लोग मौजपुर और जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर पहुंच गए.
बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इसके बाद जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया.
बता दें रविवार को जाफराबाद में दो समूहों के बीच पथराव होने के एक दिन बाद ये सब कुछ हुआ. मौजपुर में दोनों समूहों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. वहीं, सुरक्षा कारणों से मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए. सोमवार सुबह दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे और इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
कौन से क्षेत्र प्रभावित हुए?
हिंसा दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले के शाहदरा इलाके तक सीमित है. विरोध प्रदर्शन सोमवार सुबह 10 बजे के आसपास मौजपुर में शुरू होने की खबर मिली. शाम 5 बजे तक हिंसा और आगजनी की वजह से आसपास के इलाके जाफराबाद, भजनपुरा और करावल नगर में भी आगजनी की खबर मिली.
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट के मुताबिक, भजनपुर में एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया गया. मौजपुर और जाफराबाद में कई दुकानों और घरों में आग लगा दी गई.
हिंसा, गोलीबारी और पत्थरबाजी
मौजपुर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ पथराव पूरे दिन रुक-रुक कर जारी रहा. डीसीपी-रैंक के एक अधिकारी सहित कई पुलिस कर्मी इस पथराव में घायल हो गए, जबकि एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत सिर पर पत्थर लगने से हुई. वहीं, झड़प की घटना केवल मौजपुर में नहीं, बल्कि करावल नगर, जाफराबाद, भजनपुरा, कबीर नगर, करमपुरा, दयालपुर और चांद बाग के आसपास के इलाकों में भी बताई गई.
दोपहर 1 बजे के करीब मौजपुर को जाफराबाद से जोड़ने वाली सड़क पर हुई झड़पों के दौरान लाल टी-शर्ट पहने एक शख्स ने देसी पिस्तौल से फायरिंग की. जब एक पुलिसकर्मी ने उसे फायरिंग से रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस को एक तरफ धकेल दिया और 8 राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं शख्स भीड़ में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
धारा 144 और भारी तैनाती
स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगाई है. इसके बाद इलाके में पांच या उससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. वहीं इलाके में कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती भी की गई है. जिला प्रशासन दोनों पक्षों से हिंसा को दूर करने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है. दिल्ली पुलिस ने भी शांति की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर भरोसा ना करने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
मौजपुर और जाफराबाद के आसपास हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्वी जिले के इलाकों में, खासतौर पर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं हुईं. दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा, दिल्ली और विशेष रूप से उत्तर पूर्व जिले के लोगों से अपील की गई है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी अफवाहों पर भरोसा ना करें.
मीडिया से पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने मीडिया से भी यह अपील की है कि वे कोई भी परेशान करने वाली तस्वीरों को प्रसारित न करें, जो स्थिति को बेकाबू करे. पुलिस ने कहा, सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उत्तर पूर्वी जिले के प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और उपद्रवियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ शांति की अपील की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने मौजपुर-जाफराबाद सड़क पर फ्लैग मार्च भी किया है.
LG, सीएम ने की शांति की अपील
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लोगों से हिंसा से दूर रहने और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है. अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था बहाल करने की अपील की.
ट्रंप के दौरे के दौरान हिंसा
दिल्ली में हिंसा ऐसे वक्त हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के दौरे पर भारत आए हुए हैं. ट्रंप अहमदाबाद में उतरे और मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक लाख से अधिक लोगों की एक सभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- Delhi Violence LIVE: CAA हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल के बाद एक प्रदर्शनकारी ने भी तोड़ा दम
अहमदाबाद से राष्ट्रपति ट्रंप आगरा, ताजमहल देखने के लिए रवाना हुए. वहीं, मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में वार्ता करेंगे.
रविवार को हुई हिंसा के 4 मामले
सोमवार सुबह समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद और आसपास के इलाकों में समर्थक और सीएए विरोधी समूहों के बीच हुई हिंसा में चार मामले दर्ज किए हैं. एक एफआईआर वेलकम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है, जबकि दूसरी जाफराबाद पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. वहीं, दयालपुर पुलिस स्टेशन में दो अन्य एफआईआर दर्ज की गई है.