दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक एनजीओ की मदद से दिल्ली पुलिस ने जीबी रोड रेड लाइट इलाके से छह लड़कियों को छुड़ाया, जिनमें से चार नाबालिग हैं.
कमला मार्केट पुलिस ने रात करीब बारह बजे कोठा नम्बर42 और 58 में छापेमारी की. फिलहाल लड़िकयों को एलएनजेपी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. लड़कियां आंध्रप्रदेश, बंगाल और बिहार की रहने वाली हैं.