scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना के हालात में सुधार, 30% ICU बेड खाली, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64% तक घटा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. राजधानी में 7 नवंबर के बाद रविवार को पिछले 24 घंटे में सबसे कम 68 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 5 हजार से नीचे रिकॉर्ड हुआ है.

Advertisement
X
Delhi Coronavirus Covid-19 Cases update 30 November 2020
Delhi Coronavirus Covid-19 Cases update 30 November 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार
  • एक दिन में 5 हजार से कम नए पॉजिटिव केस
  • दिल्ली में 35 हजार के करीब एक्टिव केस

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है. दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30 फीसदी ICU बेड खाली हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64% तक घटा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4,906 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमण की दर 7.64 प्रतिशत है.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. राजधानी में 7 नवंबर के बाद रविवार को पिछले 24 घंटे में सबसे कम 68 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा लगातार दूसरे दिन नए मरीजों का आंकड़ा 5 हजार से नीचे रिकॉर्ड हुआ है. दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 35 हजार के करीब है. जबकि कोविड-19 से मरने वाले की कुल संख्या 9,066 हो गई है.


अस्पतालों में खाली हुए बेड्स
दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों का दबाव कुछ दिनों से लगातार कम हो रहा है. मरीजों की संख्या में कमी आने से अस्पतालों में 30 फीसदी आईसीयू बेड खाली हैं. जानकारी के मुताबिक 134 अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 18691 बेड्स में से 10447 बेड खाली हैं.

Advertisement


कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट
राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8% के नीचे रहा.  दिल्ली में रिकवरी रेट 92.2% तक पहुंचा तो एक्टिव मरीज 6.19% रह गए हैं. इस बीच डेथ रेट 1.6% है. दिल्ली में अब तक कुल 62,37,395 टेस्ट हो चुके हैं.

 

  • 29 नवंबर-7.64 फीसदी
  • 28 नवंबर-7.24 फीसदी
  • 27 नवंबर-8.51 फीसदी
  • 26 नवंबर-8.65 फीसदी
  • 25 नवंबर-8.49 फीसदी
  • 24 नवंबर-10.14 फीसदी


सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में बढ़े ICU बेड
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार अस्पतालों में बेडों की संख्या बढा रही है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली छावनी के सरदार वल्लभभाई पटेल कोविड-19 अस्पताल में ICU बेड्स की संख्या बढ़ाकर 500 कर दी है. सभी बेड्स पर ऑक्सीजन सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है.

 

Advertisement
Advertisement