scorecardresearch
 

दिल्ली: कोरोना से जंग जारी, AIIMS में 207 जूनियर डॉक्टरों की भर्ती शुरू

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अब एमबीबीएस और बीडीएस के स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई है. दिल्ली में एमबीबीएस और बीडीसी के चौथे और पांचवें साल के छात्र अब कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की मदद करेंगे.

Advertisement
X
Recruitment of 207 Junior Doctors Started in AIIMS
Recruitment of 207 Junior Doctors Started in AIIMS
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • अस्पतालों में MBBS-BDS स्टूडेंट्स की लगी ड्यूटी

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 207 जूनियर रेजिडेंट (JR) डॉक्टरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 

Advertisement

केंद्र द्वारा जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती से दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में मदद मिलेगी. दरअसल, कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टरों की सबसे अहम भूमिका है. इसलिए जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MBBS/BDS या MCI/DCI द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV

गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि  DRDO के अस्पताल में 250 वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही घर-घर सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. 20 नवंबर तक 3,70,729 लोगों तक सर्वे भी किया जा चुका है. गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोजाना कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

MBBS-BDS स्टूडेंट्स की अस्पतालों में लगी ड्यूटी
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अब एमबीबीएस और बीडीएस के स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई है. दिल्ली में एमबीबीएस और बीडीसी के चौथे और पांचवें साल के छात्र अब कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की मदद करेंगे.
 
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 6154 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 121 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8391 हो गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement