देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने 207 जूनियर रेजिडेंट (JR) डॉक्टरों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. AIIMS में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
केंद्र द्वारा जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती से दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने में मदद मिलेगी. दरअसल, कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टरों की सबसे अहम भूमिका है. इसलिए जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जल्दी पूरी की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को MBBS/BDS या MCI/DCI द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
गृह मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि DRDO के अस्पताल में 250 वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही घर-घर सर्वे का काम भी शुरू हो गया है. 20 नवंबर तक 3,70,729 लोगों तक सर्वे भी किया जा चुका है. गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रोजाना कोरोना टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.
250 ventilators have been delivered to the DRDO hospital and are being installed.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 22, 2020
• House to house survey started in Delhi. 3,70,729 persons have been surveyed on 20.11.20.
• AIIMS has started the process for recruitment of additional 207 Junior Residents.#Unite2FightCorona
MBBS-BDS स्टूडेंट्स की अस्पतालों में लगी ड्यूटी
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए अब एमबीबीएस और बीडीएस के स्टूडेंट्स की ड्यूटी लगाई है. दिल्ली में एमबीबीएस और बीडीसी के चौथे और पांचवें साल के छात्र अब कोरोना मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की मदद करेंगे.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली में रविवार को 24 घंटे में कोरोना के 6154 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 121 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8391 हो गई है.