देश में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.12 प्रतिशत हो गया है.
दिल्ली में अबतक कोरोना के 14,33,934 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 14.07 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,965 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सेंट्रल जेल अस्पताल, तिहाड़ जेल द्वारा शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल में पिछले हफ्तों के 170 कोरोना के मामलों को भी जोड़ा गया. शनिवार को दिल्ली में कोरोना 85 नए मामले सामने आए थे और 9 लोगों की मौत हुई थी. यह इस साल का सबसे कम नए मामलों का आंकड़ा था.
वहीं, सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए थे और 11 मरीजों की मौत हुई थी. 16 फरवरी के बाद यह पहला मौका था जब दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 100 से नीचे आई थी. इससे पहले 16 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 94 मामले सामने आए थे. मंगलवार को राजधानी में कोरोना के 134 मामले सामने आए थे और 8 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान पॉजिटिविटि रेट 0.20 था. बुधवार को कोरोना के 111 मामले सामने आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान पॉ़जिटिविटि रेट 0.15 प्रतिशत था.
बीते गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 109 मामले सामने आए थे और आठ लोगों की मौत हुई थी. शुक्रवार को 115 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हुई थी. यह मार्च 21 के बाद के सबसे कम मामले थे.
इसपर भी क्लिक करें- वैक्सीन को लेकर जिस गांव की रिपोर्ट आजतक ने दिखाई, वहीं के ग्रामीणों से PM मोदी ने की बात
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर में दिल्ली में हालात काफी बिगड़ गए थे. कई लोगों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी और कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आए थे. 20 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 28,395 मामले सामने आए थे. यह महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा था. तीन मई को दिल्ली में कोरोना के चलते 448 लोगों की मौत हुई थी जब अबतक सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में 74,198 टेस्ट किए गए हैं. इसमें 54,297 टेस्ट आरटीपीसीआर हैं. दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1598 से घटकर 1,568 हो गई है.