दिल्ली में कोरोना के मामले कर दिन बढ़ रहे हैं, जिससे यहां स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. दिल्ली शुक्रवार को 24 घंटे में 366 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 24 घंटे में बढ़कर 3.95% हो गया है. हालांकि अच्छी बात यह है कि संक्रमण से किसी की जान नहीं गई.
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 209 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं 9275 लोगों की कोरोना की जांच की गई. दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 1072 सक्रिय मामले हैं. आपको बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में 325 नए मामले आए थे, वहीं संक्रमण दर 2.39% थी.
दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइन
दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना के केस मिलने पर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि कोरोना का मामला आने पर उस विंग को या फिर क्लासरूम को बंद करना होगा. अगर स्कूल प्रशासन को लगता है कि कोई संक्रमित बच्चा पूरे विद्यालय में घूमा है और कई चीजों के संपर्क में आया है, ऐसे में वे पूरे स्कूल को बंद करने का फैसला भी ले सकते हैं. सरकार ने कहा कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होना है. सभी को मास्क पहनना है, सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना है और समय-समय पर अपने हाथ धोने हैं.
देश में नए 949 केस, 98.76% रिकवरी रेट
देश में कोरोना संक्रमण के 949 नए केस मिले हैं. वहीं अब कोविड के कुल 11191 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं अब रिकवरी रेट 98.76% हो गई है. देशभर में पॉजिटिविटी रेट 0.26 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में 810 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. वहीं पिछले 24 घंटे में 3,67,213 लोगों की कोविड की जांच की गई. वहीं देश में अब तक 83.11 करोड़ लोगों की कोविड की जांच की जा चुकी है.
जून में आएगी कोरोना की चौथी लहर: IIT कानपुर
IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने कुछ समय पहले एक रिसर्च की थी. उनकी रिसर्च के मुताबिक, भारत में COVID-19 महामारी की संभावित चौथी लहर 22 जून 2022 के आसपास शुरू हो सकती है. इस लहर का पीक अगस्त के आखिरी पर चरम पर हो सकता है. प्रीप्रिंट रिपोजिटरी MedRxiv पर शेयर किए गए रिव्यू के मुताबिक, चौथी लहर का पता लगाने के लिए सांख्यिकीय मॉडल का उपयोग किया गया था, जिसमें पाया गया कि संभावित नई लहर 4 महीने तक चलेगी.