scorecardresearch
 

छठ पर्व पर दिल्ली में सियायत तेज, HC ने कहा- पर्व मनाने के लिए जिंदा रहना जरूरी

हाई कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा.

Advertisement
X
दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर छठ मनाने पर रोक है (फाइल फोटो)
दिल्ली में सार्वजनिक स्थान पर छठ मनाने पर रोक है (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीेएम केजरीवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
  • गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में बैठक
  • मनोज तिवारी ने किया केजरीवाल पर हमला

दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर छठ पर्व मनाने पर रोक को लेकर सियासत जारी है. इसे लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी केजरीवाल पर हमलावर हैं. वहीं, कोरोना को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में घाटों पर छठ पूजा समारोह आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. 

Advertisement

हाई कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता दिल्ली में कोरोना की स्थिति से अनभिज्ञ है. हाई कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म के त्यौहार को मनाने के लिए आपको सबसे पहले जीवित रहना होगा.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने किसी भी सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया है, लेकिन छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने दिल्ली सरकार के इस आदेश का विरोध किया है. 

मनोज तिवारी ने साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने कहा था, 'कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. COVID के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से कराते है. तो बताएं ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM'

Advertisement

केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

दिल्ली में लगातार खराब होते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए केजरीवाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को निमंत्रण भेजा है. केजरीवाल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक कल गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी.

Advertisement
Advertisement