scorecardresearch
 

बैंकॉक से टैंकर तो फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट इंपोर्ट करेगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल का ऐलान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार टैंकर की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर इम्पोर्ट कर रही है, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इम्पोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंकॉक से 18 टैंकर होगा इम्पोर्ट
  • केजरीवाल ने मांगे सेना के प्लेन

दिल्ली में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए राज्य सरकार, बैंकॉक से 18 टैंकर आयात करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अहम कदम उठा रहे हैं, केंद्र सरकार द्वारा अलॉट ऑक्सीजन को पाने में दिक्कत आ रही है, टैंकर की कमी है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहाकि हम बैंकॉक से 18 टैंकर इम्पोर्ट कर रहे हैं, केंद्र सरकार से एयरफोर्स का प्लेन देने की मांग की है, दिल्ली सरकार टैंकर की कमी दूर करने के लिए बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर इम्पोर्ट कर रही है, फ्रांस से 21 ऑक्सीजन प्लांट इम्पोर्ट कर रहे हैं, इन सभी रेडी टू यूज़ प्लांट को अलग-अलग अस्पताल में लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अगले 1 महीने में लगेंगे 44 ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, केंद्र सरकार द्वारा लगाए जाने वाले 8 ऑक्सीजन प्लांट को 30 अप्रैल तक लगाया जाएगा, बाकी 36 प्लांट दिल्ली सरकार द्वारा अगले एक महीने में लागया जाएगा, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने की कोशिश की जा रही है.

इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 मई तक दिल्ली में 1200 आईसीयू बेड्स की व्यवस्था हो जाएगी. दिल्ली सीएम ने कहा कि अस्पतालों में जो पैनिक मोड था वो खत्म होने लगा है. केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने साथ मिलकर काम किया और मुश्किलों को दूर करने की कोशिश की है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में इस वक्त कोरोना की नई लहर के कारण कोहराम मचा है. दिल्ली के कई अस्पतालों में एक भी बेड नहीं हैं, बल्कि कुछ अस्पतालों में नाम मात्र ही ऑक्सीजन या आईसीयू बेड्स बचे हैं. अगर दिल्ली में कोरोना संकट की बात करें तो बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुछ कम केस सामने आए. कल 20 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement