नए साल में वैक्सीन की खुशखबरी के बीच देश की राजधानी में बेहतर होती कोरोना की स्थिति से दिल्ली वाले राहत की सांस ले रहे हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर सबसे कम स्तर पहुंच गई है. आंकड़ों के आधार पर रविवार को संक्रमण दर 0.51 फीसदी दर्ज हुई है. यह कोरोना संक्रमण दर अब तक के सबसे कम स्तर पर है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 399 मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 10,678 तक पहुंच गया है. दिल्ली में मौजूदा कोरोना डेथ रेट 1.69 फीसदी है. वहीं, दिल्ली का कुल रिकवरी रेट पहली बार 97.75 फीसदी दर्ज हुआ है, ये अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी दर है.
देखें: आजतक LIVE TV
रविवार को दिल्ली में 77,600 टेस्ट हुए, जिसमें 45,116 RT-PCR और 32,484 एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 93,92,354 है. वहीं, कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 6,30,200 तक पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 3468 रह गई है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की दर 0.55 फीसदी दर्ज हुई है, ये अब तक की सबसे कम दर है.
कंटेनमेंट जोन की संख्या घटी
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी धीरे-धीरे कम हो रही है. राजधानी में पिछले 10 दिन में 1093 कंटेनमेंट जोन खत्म किए गए हैं. 10 जनवरी तक दिल्ली में कुल 2781 कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि 1 जनवरी को दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3874 थी.
इधर, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि 15 दिन से पॉजिटिविटी रेट लगातार 1% से कम दर्ज हो रहा है, साथ ही पिछले 15 दिन से दिल्ली में एक हजार से कम केस दर्ज हो रहे हैं.