दिल्ली में कोरोना काबू में आ चुका है. कई दिनों में मामले अब हजार से भी कम हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 920 मामले दर्ज किए गए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. अभी राजधानी में संक्रमण दर 1.68% पर पहुंच गया है. रिकवरी रेट अभी 98.35 फीसदी चल रहा है.
अब कम होते संक्रमण दर की वजह से दिल्ली में स्थिति तेजी से सुधरी है. टेस्टिंग के मामले में भी राजधानी का हाल सही कहा जाएगा. पिछले 24 घंटे में 54,913 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. पिछले कई दिनों से ये आंकड़ा इसी के आस-पास चल रहा है. मौतें भी अब पहले की तुलना में कम होने लगी हैं. तीसरी लहर की पीक के दौरान राजधानी में एक दिन में 40 लोगों ने भी जान गंवाई है, लेकिन अब ये आंकड़ा 13 पर पहुंच गया है. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये ग्राफ और ज्यादा नीचे जाने वाला है.
वैसे शुक्रवार को भी दिल्ली में कोरोना के हजार से कम मामले सामने आए थे. राजधानी में कोरोना के 977 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 30 दिसंबर 2021 को 1313 केस सामने आए थे. अब क्योंकि मामले इतने कम हो गए हैं, ऐसे में दिल्ली को कई सारी पाबंदियों से भी मुक्त कर दिया गया है. सिनेमा हॉल खुल कर चुके हैं,स्कूल खुल रहे हैं और दूसरी छूटे भी दे दी गई हैं. अब शादियों में मेहमानों की सीमा भी बढ़ा दी गई है.