scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने से रोक रही मोदी सरकार, सत्येंद्र जैन का आरोप

सत्येंद्र जैन ने टेस्टिंग बढ़ाए जाने से रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दे दिए थे. तब इसके लिए गृह मंत्रालय से इसके लिए अनुमति मांगना गलत है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम के आदेश के बाद अनुमति की जरूरत नहीं
  • टेस्टिंग बढ़ाने के लिए MHA से अनुमति मांगना गलत
  • स्वास्थ्य मंत्री ने गृह सचिव को लिखा था पत्र

कोरोना काल में टीम इंडिया का नारा देने वाली दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र टेस्टिंग के मुद्दे पर आमने-सामने आ गए. अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर निशाना साधा है. सत्येंद्र जैन ने टेस्टिंग बढ़ाए जाने से रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश दे दिए थे, तब इसके लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मांगना गलत है.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, सीएम के आदेश को लागू करने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति लेने की जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि कैसे टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश को रोकने की कोशिश की गई. सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब मुख्यमंत्री ने आदेश दे दिया तो गृह मंत्रालय से अनुमति ली जाए, यह सवाल ही नहीं उठता. यह किसी भी तरह से उचित नहीं.

तेलंगाना: होम आइसोलेशन में मौजूद कोरोना पीड़ित परिवार पर भीड़ ने किया हमला, 9 घायल

सत्येंद्र जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले मीटिंग की थी. टेस्टिंग डबल करने की बात कही थी. उन्होंने गृह मंत्रालय पर आरोप लगाया कि अधिकारियों पर दबाव डाला गया कि टेस्टिंग को न किया जाए. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेस्टिंग बढ़ानी है कि नहीं, यदि बढ़ानी है तो कितनी बढ़ानी है? जैन ने कहा कि दिल्ली में अगर टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है तो उस पर केंद्र को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने गृह मंत्रालय की ओर से अपने पत्र के जवाब में स्टैंड क्लियर करने पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उम्मीद है कि टेस्टिंग बढ़ा दी जाएगी.

Advertisement

प्रियंका की योगी सरकार से अपील- बुनकरों को मिले आर्थिक मदद, माफ हो बिजली बिल

केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और गृह मंत्रालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ी है तो बाकी राज्यों में बढ़ा के दिखाएं. यूपी-गुजरात में बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि गुजरात में टेस्ट बढ़ा कर दिखाएं. दिल्ली के बराबर कर दें. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही सत्येंद्र जैन ने गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखकर केंद्र के हस्तक्षेप पर हैरानी जताई थी.

 

Advertisement
Advertisement