शनिवार से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी जोरों पर हैं. इस बीच बीते दिन प्रशासन की ओर से सभी सेंटर्स की जानकारी साझा की गई. दिल्ली में कुल 81 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, करीब 75 सेंटर्स पर कोविशील्ड वैक्सीन दी जाएगी जबकि बाकी स्थानों पर कोवैक्सीन का टीकाकरण होगा.
इन सभी सेंटर्स को केंद्र-राज्य सरकारों के अस्पतालों में बांटा गया है. उनमें केंद्र के एम्स, सफदरजंग अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, कलावती सरण चिल्ड्रन हॉस्पिटल और दो ESI अस्पताल शामिल हैं.
देखें: आज तक लाइव टीवी
जबकि दिल्ली सरकार के जो 75 सेंटर्स हैं, उन्हें सभी 11 जिलों में बांटा गया है, जिसमें मुख्य रूप से LNJP, GTB, राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी, DDU, BSA, दिल्ली स्टेट कैंपस इंस्टीट्यूट, ILBS अस्पताल शामिल हैं. इनके अलावा दिल्ली के ही मैक्स, फोर्टिस, अपोलो, सर गंगा राम जैसे प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
हालांकि, अभी ये साफ नहीं किया गया है कि किन सेंटर्स में कोविशील्ड दी जाएगी और किन सेंटर्स में कोवैक्सीन दी जाएगी.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ही जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार से उन्हें 2.74 लाख वैक्सीन की डोज मिली हैं जो कि 1.2 लाख हेल्थवर्कर्स के लिए काफी हैं. दिल्ली में कोविशील्ड, कोवैक्सीन की सप्लाई हो चुकी है.
आपको बता दें कि दिल्ली में पहले दिन कुल 8000 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी. हालांकि, जैसे-जैसे वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा ये संख्या बढ़ेगी. शुरुआती फेज में देशभर में पहले दिन में करीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन दी जानी है.