scorecardresearch
 

दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को लग रही कोरोना वैक्सीन, एक दिन में बना रिकॉर्ड

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 मार्च को कुल 27959 लोगों को टीका लगाया गया. इनमें से पहली बार डोज पाने वालों की संख्या 23 हजार 150 है. साथ ही 4413 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2234 हेल्थकेयर वर्कर्स को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

Advertisement
X
एक दिन में करीब 28 हजार लोगों का हुआ वैक्सीनेशन (फाइल फोटोः पीटीआई)
एक दिन में करीब 28 हजार लोगों का हुआ वैक्सीनेशन (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक दिन में 27 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
  • 14 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हुआ टीकाकरण

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वॉरियर्स के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. दिल्ली में 4 मार्च को टीकाकरण की अबतक की सबसे बड़ी संख्या दर्ज हुई है. 60 साल से अधिक उम्र के लोग रिकॉर्ड संख्या में टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 4 मार्च को कुल 27959 लोगों को टीका लगाया गया. इनमें से पहली बार डोज पाने वालों की संख्या 23 हजार 150 है. साथ ही 4413 फ्रंट लाइन वर्कर्स और 2234 हेल्थकेयर वर्कर्स को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

Advertisement

दिल्ली में गुरुवार को 60 साल से अधिक उम्र के 14 हजार 328 लोगों को टीका लगाया गया. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र तक के 2175 लोगों का टीकाकरण हुआ है. इसके अलावा शाम 6 बजे तक 4809 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई. इसके अलावा 4 मार्च को दिल्ली में सिर्फ 6 माइनर AEFI दर्ज हुई हैं. गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 साल और 60 साल से अधिक उम्र के 11344 यानी 69 फीसदी लोगों ने प्राइवेट अस्पताल में और 5159 यानी 31 फीसदी लोगों ने सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवाई.

आंकड़ों के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों का रुझान प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ अधिक नजर आ रहा है. 4 मार्च को प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 17800 स्लॉट उपलब्ध थे, जबकि सरकारी अस्पतालों में 17500 स्लॉट की उपलब्धता थी. दिल्ली में पहले दिन 1 मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के 5176 लोगों को टीका लगाया गया था. गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र तक के 1009 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था.

Advertisement

2 मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के 10213 लोगों को टीका लगाया गया था. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र तक के 1442 लोगों का टीकाकरण हुआ था. 3 मार्च को 60 साल से अधिक उम्र के 13794 लोगों को टीका लगाया गया. साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-59 उम्र तक के 1625 लोगों का टीकाकरण हुआ था. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने यह तय किया है कि हफ्ते में छह दिन टीकाकरण किया जाएगा. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में मतदाता सूची के हिसाब से 12 से 15 लाख वरिष्ठ नागरिक हैं तो गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का आंकड़ा भी दो से तीन लाख के बीच हो सकता है.

जानें, दिल्ली में वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन से जुड़ीं 10 अहम बातें-

  1. दिल्ली में आम लोगों के लिए 192 वैक्सीनेशन साइट्स तैयार की गई हैं, इनमें से 136 वैक्सीनेशन साइट्स प्राइवेट हॉस्पिटल में और 56 वैक्सीनेशन साइट्स सरकारी हॉस्पिटल में हैं.
  2. 136 प्राइवेट हॉस्पिटल में बनी वैक्सीनेशन साइट्स में हर व्यक्ति को वैक्सीन की एक डोज के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. 250 रुपये में 150 रुपये वैक्सीन की कीमत होगी और 100 रुपये सर्विस चार्ज है.
  3. सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन बिल्कुल मुफ्त लगाई जाएगी.
  4. कोई भी व्यक्ति इस फैसले के लिए स्वतंत्र होगा कि वह टीका सरकारी अस्पताल में लगवाना चाहता है या प्राइवेट अस्पताल में.
  5. फिलहाल, वैक्सीनेशन का अप्वाइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन Co-Win डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही संभव होगा। टीकाकरण के इच्छुक लोग Co-Win डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए तारीख और समय चुन सकते हैं.
  6. दिल्ली में ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे लिया जा सकता है.
  7. दिल्ली में सबसे अहम बात ये होगी कि एक मोबाइल नंबर से सिर्फ 4 लोगों के टीके के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
  8. दिल्ली में कहां-कहां टीका लगाया जा रहा है, इसकी एक डिटेल लिस्ट Co-Win डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखी जा सकती है.  
  9. गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए सरकार की ओर से 20 अलग-अलग तरह की गंभीर बीमारियों की लिस्ट तैयार की गई है. सिर्फ इन्हीं 20 गंभीर बीमारी से ग्रसित लोग ही टीका लगवा सकेंगे.
  10. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग अगर टीका लगवाना चाहते हैं तो उन्हें एक रजिस्टर्ड डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में जानकारी देता हुआ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य होगा और टीका लगवाने के दौरान काउंटर पर सर्टिफिकेट दिखाना भी जरूरी होगा.

टीकाकरण के दौरान आम लोगों को वैक्सीनेशन साइट पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या कोई भी फोटो आईडी कार्ड दिखाना अनिवार्य है. इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय जो फोटो आईडी कार्ड इस्तेमाल किया गया है, ठीक वही फोटो आईडी कार्ड वैक्सीन लगवाने के दौरान दिखाना होगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement