scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन के लिए दिल्ली के Rajiv Gandhi hospital में बनेगा पहला स्टोरेज

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और तीसरा फ्लोर स्टोरेज के लिए दिया जाएगा. तीनों फ्लोर मिलाकर करीब 7000 से 8000 स्क्वायर मीटर का एरिया होगा.

Advertisement
X

दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में पहली कोविड-19 वैक्सीन स्टोरेज फैसिलिटी तैयार होगी. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल से स्टोरेज फैसिलिटी के लिए जगह मांगी गई थी. अस्पताल की मेन बिल्डिंग से अलग एक यूटिलिटी ब्लॉक है, उस हिस्से को स्टोरेज फैसिलिटी के लिए हैंडओवर किया गया है.

Advertisement

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और तीसरा फ्लोर स्टोरेज के लिए दिया जाएगा. तीनों फ्लोर मिलाकर करीब 7000 से 8000 स्क्वायर मीटर का एरिया होगा. इस पूरे एरिया में वैक्सीन से जुड़ा ऑफिस और स्टोरेज बनाने की तैयारी है. जो भी सेंटर से वैक्सीन आएगी, यहां रखी जायेगी.

यानी राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से ही कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन का काम किया जायेगा।.अधिकारी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले दिल्ली सरकार की टीम निरीक्षण करने आई थी. वैक्सीन के स्टोरेज के लिए बड़े साइज डीप फ्रीज़र्स इस्तेमाल होंगे, फ्रिजर्स के हिसाब से दरवाजों को भी बदला जा रहा है.

 देखें: आजतक LIVE TV

साथ ही फ्लोर पर इलेक्ट्रिसिटी पॉइंट्स लगाये जा रहे हैं, साइज के हिसाब से कमरों में बदलाव भी किया जा रहे हैं. ऑफिस में वैक्सीन से जुड़े अधिकारियों के लिए खास वॉशरूम भी तैयार किये जा रहे हैं. अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, वैक्सीन के लिए अधिकृत अधिकारियों को अस्पताल के फ्लोर 10 से 15 दिन में हैंडओवर कर दिए जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement