राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही लेकिन महामारी की वजह से लगातार तीसरे दिन मरने वालों की संख्या में गिरावट जरूर आई है और आज भी 100 से कम लोगों की मौत हुई. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,482 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 98 मरीजों की मौत हो गई.
दिल्ली में आज भी 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए. पिछले 24 घंटों में 5,937 मरीज कोरोना से ठीक हुए तो इस दौरान 5,482 नए कोरोना केस सामने आए. इस तरह से दिल्ली में अब तक कुल 5,56,744 मामले सामने आ चुके हैं.
नवंबर महीने में लगातार तीसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी से नीचे रही. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 8.51% रही. राजधानी में रिकवरी रेट 91.54% रही तो एक्टिव मरीजों की संख्या 6.85% तक आ गई. यहां पर डेथ रेट करीब 1.6% दर्ज किया गया.
देखें: आजतक LIVE TV
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 98 लोगों की मौत हो गई. जिससे अब तक यहां पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़़ा बढ़कर 8,909 हो गया. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 38,181 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि गुरुवार को 91 तो बुधवार को दिल्ली में 99 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.
इस बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 64,455 टेस्ट हुए जिसमें 28,100 RT-PCR और 36,355 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक राजधानी में कुल 61,04,158 टेस्ट हो चुके हैं.