scorecardresearch
 

दिल्ली में नीचे आया कोरोना का ग्राफ तो एम्स में शुरू हुई रूटीन सर्जरी और मरीजों की भर्ती

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2668 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है.

Advertisement
X
AIIMS
AIIMS
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डीडीएमए ने नियमों में दी ढील
  • कोरोना के चलते अस्पतालों में भी थे कई प्रतिबंध

राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल ने कोविड पॉजिटिविटी रेट में कमी को देखते हुए एक बार फिर से रूटीन सर्जरी और मरीजों की भर्ती शुरू कर दी है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2668 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 13630 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण की दर 4.3 फीसदी हो गई है. यानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसदी से भी कम हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से दिल्ली में 13 मरीजों की मौत हुई है. इन मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 25,932 हो गई है. इस दौरान 3,895 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

ऐसे में दिल्ली में कोरोना के मामलों को घटता देखकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की शुक्रवार को हुई बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं. इसके तहत दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement

डीडीएमए सूत्रों के मुताबिक, ढील के तहत कार में अगर आप अकेले कार ड्राइव कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. डीडीएमए ने विशेषज्ञों की सलाह, कोरोना की लगातार घटते पॉजिटिविटी रेट और कोरोना की लगातार घटते केस के आधार पर ये फैसला लिया है. DDMA की वर्चुअल मीटिंग की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की. बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट मौजूद रहे. इससे पहले व्यापारी संगठन कर्फ़्यू समेत अन्य पाबंदियां हटाने और पेरेंट्स एसोसिएशन भी स्कूल खोलने की मांग कर चुके थे.
 

 

Advertisement
Advertisement