कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. इस बार लॉकडाउन के दौरान कई रियायतें भी दी गई हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने कुछ रियायतें देने का ऐलान किया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
केंद्र सरकार के जरिए बढ़ाए गए लॉकडाउन की मियाद 17 मई तक की है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में भी दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ रहा है. केंद्र सरकार ने पूरी दिल्ली को रेड जोन में रखा है. इसके तहत आने वाली छूट लोगों को मिलेगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इन्हें मिलेगी 4 मई से छूट
- सभी सरकारी दफ्तर खुलेंगे. जो जरूरी सेवाओं से संबंधित हैं, वहां 100 प्रतिशत लोग आएंगे.
- गैर-जरूरी सरकारी सेवाओं में डिप्टी सेक्रेट्री और 33 फीसदी स्टाफ आएगा.
- निजी संस्थान में भी 33 फीसदी स्टाफ आएगा.
- सेल्फ एम्प्लॉय को इजाजत दी गई.
- स्टेशनरी, सभी तरह की स्टैंड-अलोन शॉप खुलेंगी.
- प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्राइवेट सिक्योरिटी खुलेंगे
- जरूरी सामान बनाने वाली कंपनियां भी खुलेंगी. उनकी सप्लाई चेन भी खुलेगी.
- आईटी हार्डवेयर, ई-कॉमर्स में जरूरी सेवाएं रहेंगी.
- कार में ड्राइवर समेत पीछे 2 लोगों को अनुमति हैं लेकिन सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए.
- शादी में 50 लोगों को इजाजत.
- किसी की मौत हुई है तो वहां 20 लोग से अधिक न हो.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
ये रहेंगे बंद
- स्कूल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स, सोशल, पॉलिटिकल, सांस्कृतिक जमावड़ा बंद रहेगा.
- सैलून की दुकान भी बंद रहेगी.
- होटल, रेस्टोरेंट बंद.
- शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलना बंद.
- पब्लिक ट्रेवल सिस्टम बंद. मेट्रो, बस, रेल, एयर, रिक्शा, ऑटो रिक्शा सेवा बंद.
- 65 साल से ऊपर बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर में रहेंगे.
- कनॉट प्लेस, मॉल और बाजार बंद रहेंगे, लेकिन जरूरी सामान की दुकान खुलेंगी.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
वहीं आजतक के ई-एजेंडा कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के डेढ़ महीने गुजर जाने के बाद दिल्ली लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है. पूरी दिल्ली को रेड जोन करने से जनता परेशान है. नौकरी जा रही है, अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गयी है, सरकार का रेवेन्यू आना बंद है. करीब 300 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आया है, इससे सैलरी नहीं दे सकते.