देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. सरकारी विभागों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब नई दिल्ली के डीएम ऑफिस में 8 लोग कोरोना वायरस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
देश की राजधानी दिल्ली में नई दिल्ली के डीएम ऑफिस (जिलाधिकारी कार्यालय) में तैनात 8 सिविल डिफेंस के लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. ये आठ मामले सामने आते ही डीएम ऑफिस को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही अब डीएम ऑफिस को सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं डीएम ऑफिस के डीएम (जिलाधिकार) ने खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली पुलिस में कितने संक्रमित?
वहीं दिल्ली पुलिस में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली पुलिस में अब तक 155 जवान कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं 47 का इलाज भी हो चुका है. इन 155 संक्रमित मरीजों में एडिश्नल डीसीपी के साथ इंस्पेक्टर और लोअर स्टाफ भी शामिल है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में कितने संक्रमित?
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में अब तक 7600 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7639 पहुंच चुका है. वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 2512 कोरोना वायरस के मरीज ठीक भी हो चुके हैं.