scorecardresearch
 

सीआरपीएफ की 31 बटालियन में 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 135 संक्रमित

सीआरपीएफ की 31 बटालियन में जवान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब इसी बटालियन से 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • सीआरपीएफ के 13 और जवान कोरोना संक्रमित
  • सीआरपीएफ की 31 बटालियन से हैं सभी जवान

देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि हो रही है. वहीं कोरोना वायरस के कारण भारतीय सेना के जवान भी संक्रमित हो रहे हैं. अब सीआरपीएफ के 13 और जवानों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 31 बटालियन में जवान लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं. अब इसी बटालियन से 13 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही अब तक इस बटालियन के 135 जवानों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

31 बटालियन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में तैनात है. हाल ही में सीआरपीएफ की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना के कारण मौत हो गई थी. इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

देश में कितने मरीज?

बता दें कि कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तक देश में 37336 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के कारण 1218 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 9951 कोरोना मरीजों का इलाज भी हो चुका है.

Advertisement
Advertisement