scorecardresearch
 

कोरोना का असर, मयूर विहार में पार्क खाली, नहीं मिल रहा मास्क-सेनेटाइजर

दिल्ली के मयूर विहार के इलाके में दहशत का माहौल है. लोग घरों से निकलने और पार्क में घूमने नहीं निकल रहे. मेडिकल में मास्क और सेनेटाइजर ना मिलने से भी इलाके के लोग परेशान है.

Advertisement
X
एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है (फाइल फोटो-PTI)
एयरपोर्ट पर आने-जाने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • मयूर विहार में रहता है इटली से लौटा संक्रमित शख्स
  • रिश्तेदारों और करीबियों का जांच के लिए लिया गया सैंपल

इटली से लौटे दिल्ली के एक कारोबारी में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद चार शहरों में हड़कंप मच गया है. दरअसल, दिल्ली के मयूर विहार में रहने वाला कारोबारी इटली से लौटने के बाद आगरा गया था. वहां उसने अपने रिश्तेदारों के साथ समय बिताया था. यही नहीं वो अपने घर बुलंदशहर भी गया था. अब शहरों में रहने वाले उसके रिश्तेदारों को पूरी निगरानी में रखा गया है.

आगरा से उसके 4 रिश्तेदारों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के अलग वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं बुलंदशहर में उसके 5 रिश्तेदारों पर भी जिला अस्पताल में नजर रखी जा रही है. इन सभी के सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे गए हैं. इसके अलावा नोएडा के जिस स्कूल में कोराबारी का बेटा पढ़ता है, उसे 6 मार्च तक बंद कर दिया गया है.

Advertisement

मास्क और सेनेटाइजर नहीं

इटली से लौटने के बाद उसने घर पर बच्चों को पार्टी दी थी. इसमें शामिल कुछ बच्चों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं. इस बीच दिल्ली के मयूर विहार के इलाके में दहशत का माहौल है. लोग घरों से निकलने और पार्क में घूमने नहीं निकल रहे. मेडिकल में मास्क और सेनेटाइजर ना मिलने से भी इलाके के लोग परेशान है.

हर शख्स की स्क्रीनिंग शुरू

एयरपोर्ट से लेकर विदेश से आने और जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. विदेश से आने वाला हर शख्स स्क्रीनिंग से गुजर रहा है. 21 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है. अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है. एयरपोर्ट पर तैनात एमीग्रेशन के कर्मचारियों को मास्क पहनाया गया है. एयरपोर्ट पर ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था है.

ट्रैवेल एडवाइजरी भी जारी

सरकार ने ट्रैवेल एडवाइजरी भी जारी की. इसके मुताबिक इटली, ईरान, साउथ कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों को जो वीजा या ई-वीजा जारी हुआ है, वो सब रद्द कर दिया गया. यानि इन देश के किसी नागरिक को भारत आने पर फिलहाल रोक है. इसके अलावा भारतीय नागरिकों को भी इन देशों को जाने से मना किया गया है.

Advertisement
Advertisement