scorecardresearch
 

दिल्लीः NMCD के कोरोना वॉरियर्स को फरवरी से नहीं मिली सैलरी

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NMCD) के महापौर अवतार सिंह ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि उन्हें करीब 1,000 करोड़ रुपये दिए जाएं जिससे कि वो कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, सफाई कर्मचारियों को उनकी सैलरी और सेवानिवृत्त लोगों को पेंशन मुहैया करा सकें.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

  • 'NMCD के कर्मियों को जल्द मिले सैलरी'
  • पेंशन भी नहीं मिल रहाः NMCD महापौर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी अन्य राज्यों और शहरों की तरह कोरोना को हराने में लगी हुई है, लेकिन नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NMCD) के कर्मचारियों को पिछले 2 महीनों से सैलरी ही नहीं मिली. ऐसे में अब NMCD के महापौर ने कर्मचारियों की सैलरी के लिए दिल्ली सरकार से गुहार लगाई है.

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम (NMCD) के महापौर अवतार सिंह ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि उन्हें करीब 1,000 करोड़ रुपये दिए जाएं जिससे कि वो कोरोना की लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर, सफाई कर्मचारियों को उनकी सैलरी और सेवानिवृत्त लोगों को पेंशन मुहैया करा सकें जो लोग कोरोना से लड़ने का काम कर रहे हैं. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के कोरोना वॉरियर्स को जनवरी के बाद की सैलरी ही नहीं मिली है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अवतार सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात का वक्त भी मांगा है. साथ ही यह गुजारिश भी कि दिल्ली सरकार की तरफ से पैसा मिल जाए और कोरोना की लड़ाई लड़ रहे लोगों को 2 महीने की सैलरी दी जा सके.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सफाई कर्मचारी संजय ने कहा कि लॉकडाउन में वो हर रोज काम के लिए निकल रहे हैं, लेकिन अभी तक वेतन नहीं मिला. कई सेवानिवृत्त लोगों को भी अभी तक पेंशन नहीं मिल सका है.

नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के महापौर अवतार सिंह ने कई शिकायतों के बाद सरकार से अपील की है कि बॉर्डर पर उन्हें बदसलूकी की शिकायत मिली है. लिहाजा अपील करते हैं कि पास देखने के बाद ही उन्हें दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए अंदर आने दिया जाए.

इसे भी पढ़ें--- अगर मदद की है जरूरत तो इन नंबरों पर करें कॉल, लेकिन बाहर न निकलें

उन्होंने खासकर हरियाणा सरकार से अपील की है कि दिल्ली आने वाले निगम के सफाई कर्मचारी और स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.

इसे भी पढ़ें--- न बस मिलेगी-न ट्रेन, घर जाने के लिए किसी अफवाह में न आएं, जहां हैं वहीं रहें

Advertisement

Advertisement
Advertisement