दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. यह छुट्टी 11 मई से 30 जून तक रहेगी. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान छात्रों को स्कूल में ना बुलाने का भी आदेश दिया गया. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा.
बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सरकारी स्कूलों में अलग-अलग पढ़ाई और अन्य गतिविधियां भी चला करती थीं. लॉकडाउन के चलते स्कूल काफी पहले से ही बंद चल रहे हैं. सरकार ने अब कहा कि 11 मई से 30 जून तक बच्चों की छुट्टी रहेगी और इस दौरान किसी भी तरह की कोई एक्टिविटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी में कोरोना के 5100 से ज्यादा केस हैं. यहां पर अब तक 64 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पूरी दिल्ली में 87 हॉटस्पॉट जोन हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

शिक्षा निदेशालय ने भले ही सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है, लेकिन इस घोषित अवकाश की अवधि में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित होती रहेंगी. शिक्षा निदेशक बिनय भूषण के मुताबिक ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी नियमित तौर पर ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन होता रहेगा. इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. यह पूर्व निर्धारित समय व कार्यक्रम के तहत ही आयोजित होती रहेंगी.