scorecardresearch
 

दिल्ली में कोरोना वायरस के 29 नए मामले, लगातार तीसरे दिन एक भी मौत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है. लंबे अरसे से दैनिक मामले 50 से कम आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सिर्फ 29 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि यह लगातार तीसरा दिन है, जब महामारी की चपेट में आने से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली कोरोना वायरस केस
दिल्ली कोरोना वायरस केस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना के 29 नए मामले
  • पिछले 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी बनी हुई है. लंबे अरसे से दैनिक मामले 50 से कम आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में सिर्फ 29 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि यह लगातार तीसरा दिन है, जब महामारी की चपेट में आने से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में 29 नए केस सामने आए हैं. इस समय कोरोना की संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. अब तक राजधानी में कुल 25,080 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 400 से भी कम है. अभी सिर्फ 393 मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

इसमें से होम आइसोलेशन में इलाज करवाने वाले 101 मरीज हैं. एक्टिव मरीजों की दर 0.27 फीसदी है. वहीं, रिकवरी दर की बात करें तो यह 98.22 फीसदी है. 29 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 14,37,685 हो गया है. पिछले 24 घंटों में 48 और मरीज ठीक हो गए. अब तक कुल 14,12,212 मरीज कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं.

वहीं, कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो राजधानी में 24 घंटे में 72,434 टेस्ट हुए हैं, जिसके बाद कुल टेस्टिंग की संख्या बढ़कर 2,55,00,410 हो गई है. बीते दिन आरटीपीसीआर टेस्ट 51,263 और एंटीजन टेस्ट 21,171 हुए हैं. इस समय कंटेनमेंट जोन की संख्या 170 है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement