आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक प्रकाश जारवाल के ससुर की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई. प्रकाश जारवाल के ससुर का नाम मोहनलाल था. 70 साल के मोहनलाल एलएनजेपी अस्पताल में कुछ दिन से भर्ती थे. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल अभी जेल में हैं. असल में, साउथ दिल्ली के एक डॉक्टर ने अप्रैल में आत्महत्या कर ली थी. डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल को दोषी ठहराया था.
डॉक्टर ने इसके अलावा प्रकाश के सहयोगी कपिल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. दिल्ली पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है और फिलहाल दोनों जेल में है. माना जा रहा है कि ससुर की मौत के बाद प्रकाश जारवाल जमानत की अर्जी लगा सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में कोरोना के संक्रमण का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ 1,513 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 23,645 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 600 के पार हो गई है. इस जानलेवा वायरस से अब तक कुल 606 लोगों ने जान गंवाई है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 299 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कुल एक्टिव केस 13,497 हैं. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1,298 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी.