कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुस्त पड़ गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 71 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण एक मरीज की मौत भी हुई है. ताजा आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 448 हो गई है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में कुल 23045 सैंपल्स की जांच की गई. इनमें से 71 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 86 संक्रमित कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसी अवधि के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 0.31 फीसदी पहुंच गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि कुल 370 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. 17 कोरोना संक्रमित उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस की महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 1864549 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1837950 कोरोना संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के कारण अब तक 26151 मौतें भी हुई हैं.