देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना टेस्ट का नया रिकॉर्ड बना. एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 90,354 टेस्ट किए गए और इन्फेक्शन रेट भी काफी (1.51 प्रतिशत) कम पाया गया. इस दौरान कोरोना के 1,363 नए केस सामने आए, जो कि 31 अगस्त के बाद से सबसे कम केस हैं.
आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार (17 दिसंबर) को दिल्ली में कोरोना के 90,354 टेस्ट किए गए. इस तरह एक दिन में कुल टेस्ट का रिकॉर्ड तो बना ही, साथ में RT-PCR टेस्ट का भी नया रिकॉर्ड बना. बीते दिन एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा (49,102) RT-PCR टेस्ट किए गए. मालूम हो कि ये संख्या रैपिड एंटीजन टेस्ट से भी ज्यादा है. बता दें कि RT-PCR टेस्ट को कोविड टेस्ट के लिए बेस्ट माना जाता है, जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट को 60% तक सही माना जाता है.
वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस से 35 मौतें रिपोर्ट की गई, हालांकि 2391 लोग रिकवर भी हुए हैं. साथ ही एक्टिव केस कम होकर अब 12,198 रह गए हैं. मृतकों का आंकड़ा 10,182 तक पहुंच गया है. दिल्ली में रिकवरी रेट भी 96% के करीब है.
यही नहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 6,415 से घटकर 6,376 रह गई. होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की संख्या में भी कमी आई है. इस बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में COVID-19 की स्थिति से बेहतर तरीके से निपटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-