पिछले महीने हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दूसरे जानवरों में भी इंसानों के जरिए संक्रमण फैलने का डर सताने लगा है. यही वजह है कि दिल्ली में 60 बंदरों को क्वारनटीन कर दिया गया था. इन बंदरों को उन इलाकों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे. हालांकि, इन 60 में से 30 बंदरों का क्वारनटीन पीरियड पूरा हो चुका है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के वन विभाग ने 60 बंदरों को क्वारनटीन किया था. इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जा रहा है. इन बंदरों को दक्षिण दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए थे. वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारनटीन किया था.
क्वारटीन किए गए इन 60 बंदरों में से 30 का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका है. जिसके बाद इन्हें अब असोला भाटी वाइल्डलाइफ सैंक्चरी में छोड़ा जाएगा. जबकि बाकी के 30 बंदर अभी भी आइसोलेशन में रखे गए हैं.
हैदराबाद के बाद अब इटावा में शेरनी कोरोना संक्रमित! अफसर बोले- ये मौसम बदलने का असर
अच्छी बात ये रही कि अब तक पकड़े गए किसी भी बंदर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया. इन बंदरों के एंटीजन टेस्ट किए गए थे, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए.
दरअसल, दिल्ली सरकार के वन विभाग के मुताबिक पिछले दिनों हैदराबाद के चिड़ियाघर में कई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद वन विभाग ने एहतियातन बंदरों को ऐसी जगहों से पकड़कर क्वारनटीन किया जहां पर संक्रमण ज्यादा फैल रहा था, ताकि दूसरे जानवरों में संक्रमण न फैले.