scorecardresearch
 

Corona Update : महाराष्ट्र में सामने आए सबसे ज्यादा कोरोना के मामले, दूसरे नंबर पर कर्नाटक का नाम

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 19,673 मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि ताजा आंकड़ा एक दिन पहले की तुलना में 3.6% कम है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 45 लोगों की जान भी गई है. वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या भी अब 1 लाख 43 हजार 676 पहुंच गई है. एक्टिव कोरोना केस में 292 मरीजों की वृद्धि हुई है.

Advertisement
X
कोरोना के एक्टिव केस डेढ़ लाख के करीब (फाइल फोटो)
कोरोना के एक्टिव केस डेढ़ लाख के करीब (फाइल फोटो)

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 19,673 मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह आंकड़ा एक दिन पहले सामने आए कोरोना के मामलों से 3.6% कम है. बीते 24 घंटे में 45 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है. वहीं, देश में एक्टिव केस की संख्या भी अब 1 लाख 43 हजार 676 पहुंच गई है. एक्टिव कोरोना केस में 292 मरीजों की वृद्धि हुई है. दिल्ली, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं, जहां हर रोज 1000 से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं.

Advertisement

इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

बीते 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में 2,087 कोरोना के मामले सामने आए हैं, वहीं कर्नाटक में 1886 मामले दर्ज किए गए हैं. तीसरे नंबर पर केरल का नाम है जहां 1595 कोरोना के मामले मिले हैं. तमिलनाडु में 1548 और दिल्ली में 1333 केस सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से मिले कोरोना केस, देश में कुल कोरोना मामलों का 42.96% फीसदी है. अकेले महाराष्ट्र की भागीदारी ही 10.61 फीसदी है.

गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में देश में 19,336 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब तक कुल 4 करोड़ 33 लाख 49 हजार 778 अब तक कोरोना के रिकवर हो चुके हैं. देश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.48 फीसदी हो गई है. वहीं देश में कुल कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 40 लाख 19 हजार 811 हो गई है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 1399 लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई है. केरल में 6439 लोगों ने कोरोना को मात दी है. कर्नाटक में 345 मरीज, तमिलनाडु में 1183 और आंध्र प्रदेश में 675 लोगों ने कोरोना से लड़ाई में जीत हासिल की है.

यह है वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की 31 लाख 36 हजार 29 डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 2 अरब 4 करोड़ 25 लाख 69 हजार 509 डोज लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना के कारण अब तक 5 लाख 26 हजार 357 मौतें हो चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 292 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.


 

Advertisement
Advertisement