राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कहर बरपाने के बाद अब कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के सौ से भी कम नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89 मामले सामने आए हैं. यह कोरोना से संक्रमण का इस साल अब तक एक दिन में सामने आए सबसे कम मामले हैं.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 57128 लोगों के सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. इनमें से 89 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले. इसी अवधि में कोरोना से संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना से संक्रमण के 89 नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस भी दो हजार से नीचे आ गए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के 1996 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में भी भारी गिरावट आई है. कोरोना की संक्रमण दर 0.16 फीसदी पर आ गई है. यह संक्रमण दर भी पिछले कुछ समय के आंकड़ों की तुलना में काफी कम है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे थे. दिल्ली में एक समय अस्पतालों में बेड कम पड़ने लगे थे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से घर पर ही उपचार कराने की अपील की थी. बता दें कि कोरोना के कारण हालात बेकाबू होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाने की शुरुआत कर दी थी. अनलॉक होती दिल्ली में कोरोना केस फिर से बढ़ने की आशंकाएं भी जताई जा रही थीं लेकिन कोरोना के नए मामलों में कमी आई है.