scorecardresearch
 

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना की लहर तेज, अस्पतालों में मरीज बढ़े, 24 घंटे में 100 नए कंटेनमेंट जोन, नए वैरिएंट्स पर INSACOG ने क्या कहा?

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी में 24 घंटे में कंटेनमेंट जोन की संख्या 796 से बढ़कर 919 पहुंच गई है. साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

Advertisement
X
दिल्ली में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. (फाइल फोटो-PTI)
दिल्ली में 24 घंटे में 30 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के अस्पतालों में 129 मरीज भर्ती
  • देश में हर चौथा नया मरीज दिल्ली का
  • एक्टिव केस बढ़कर 4,832 पर आ गए

Coronavirus In Delhi: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब डराने लगी है. लगातार 6 दिन से हर रोज एक हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई. संक्रमण दर 4.50% रही. इससे पहले मंगलवार को 1,204 नए मामले सामने आए थे. 

Advertisement

दिल्ली में कोरोना से हालात किस तरह बिगड़ते जा रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश का हर चौथा नया मरीज दिल्ली से ही आ रहा है. देश में 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 41 फीसदी से ज्यादा अकेले दिल्ली के हैं. 

इतना ही नहीं, दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ती जा रही है. कंटेनमेंट जोन का मतलब ये होता है कि अगर कहीं पर कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस भी आता है, तो उस कॉलोनी या मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया जाता है. 24 घंटे में राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से ज्यादा बढ़ गई है. मंगलवार को दिल्ली में 796 कंटेनमेंट जोन थे, जिनकी संख्या बुधवार को बढ़कर 919 पहुंच गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- दिल्ली और हरियाणा में कब आएगा कोरोना मामलों का पीक, हुआ खुलासा

तीन कारण, जो दिल्ली के बिगड़ते हालात बता रहे

1. एक्टिव केस बढ़ रहेः दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 11 अप्रैल को यहां 601 एक्टिव केसेस थे, जिनकी संख्या 27 अप्रैल तक बढ़कर 4,832 पर आ गई.

2. अस्पतालों में मरीज बढ़ेः मंगलवार को 114 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती थे. बुधवार को इनकी संख्या 129 हो गई. हालांकि, अब भी दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 9,242 बेड खाली हैं.

3. लगातार हजार के पार मरीजः लगातार 6 दिन से हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. 27 अप्रैल को 1367, 26 अप्रैल को 1204, 25 अप्रैल को 1011, 24 अप्रैल को 1083, 23 अप्रैल को 1094 और 22 अप्रैल को 1042 मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें-- भारत में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर! क्या फिर लगेंगी पाबंदियां? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

नए वैरिएंट पर INSACOG ने क्या कहा?

- देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे एक नया वैरिएंट होने की आशंका भी जताई जा रही है. इसी बीच भारत में जीनोम सिक्वेंसिंग की निगरानी करने वाली संस्था INSACOG की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में अब तक कोरोना के बहुत कम रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट सामने आए हैं.

Advertisement

- INSACOG ने अपनी वीकली रिपोर्ट में बताया कि जो रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट आए हैं, उनमें से किसी में न तो ट्रांसमिशन बढ़ता दिख रहा है और न ही गंभीर बीमारी या अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक कुल 2.40 लाख से ज्यादा सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग की गई है. 

- INSACOG ने बताया कि दुनिया में XD और XE वैरिएंट पर नजर रखी जा रही है. XD में ओमिक्रॉन का S-जीन और डेल्टा जीनोम शामिल है. वहीं, XE वैरिएंट BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है. इसमें XE वैरिएंट को ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement