देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,101 नए मामले दर्ज हुए और 4 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि मनाने पर रोक लगा दी है.
इसके अलावा जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां से दिल्ली आने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग भी होगी. ये रैंडम टेस्टिंग दिल्ली के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के साथ ऐसे पॉइंट पर भी होगी, जहां प्राइवेट बसों का जमावड़ा लगता है.
सार्वजनिक स्थान पर त्योहार नहीं मनेगा
कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार मनाने पर रोक लगा दी है. अगले कुछ दिनों में होली, शब-ए-बारात और नवरात्रि है. ये कोई भी त्योहार सार्वजनिक स्थानों पर नहीं मनेंगे. दिल्ली सरकार ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
दिल्ली सरकार ने एक औपचारिक आदेश जारी कर कहा है कि त्योहारों के दौरान दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक स्थान, पब्लिक ग्राउंड, पब्लिक पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर त्योहारों के दौरान सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जलसा मनाने पर पाबंदी रहेगी. सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला के डीसीपी को आदेश को लागू करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
19 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले
इससे पहले दिल्ली में 19 दिसंबर को 1139 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद 23 मार्च को एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए हैं. एक्टिव केस की संख्या भी 4 हजार के पार हो गई है. यह 6 जनवरी के बाद सबसे ज़्यादा है. 6 जनवरी को 4481 एक्टिव मामले थे, उसके बाद आज ये संख्या 4411 हो गई. दिल्ली में चिंता बढ़ाने वाली बात ये भी है कि मार्च के महीने में अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में दोगुना बढ़ोतरी भी हुई है. दिल्ली में 1 मार्च को अस्पतालों में 489 मरीज भर्ती थे, जिनकी संख्या 23 मार्च तक बढ़कर 980 तक पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक कुल केस 6,49,973 हो चुके हैं. अब तक कुल 6,34,595 मरीज ठीक हो चुके हैं और 10,967 मौतें हो चुकी हैं.