दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक मंगलवार 16 जून सुबह 11:00 बजे होगी. इस समय दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी दिल्ली के अंदर फैसला लेने वाली सबसे बड़ी अथॉरिटी है. बैठक में अथॉरिटी के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य मंत्री और आला अधिकारी मौजूद होंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
इस बैठक में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और भविष्य के लिए समयबद्ध प्लान की तैयारी होगी. मुंबई के वर्ली में जिस तरह का मेकशिफ्ट अस्पताल बनाया गया है उसी तरह के मेकशिफ्ट अस्पताल दिल्ली में बनाने को लेकर चर्चा हो रही है जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, आईसीयू और मेडिकल स्टाफ पर रणनीति तैयार होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके अलावा इस मीटिंग में खाली पड़े फ्लैट्स को मेक शिफ्ट कोरोना अस्पताल बनाने की संभावना तलाशने पर बातचीत की जाएगी. RWA को ट्रेनिंग, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर देकर सशक्त बनाना. इसके आगे कम्युनिटी सेंटर में बेड लगाकर और सिविल डिफेंस स्टाफ तैनात करके मजबूती देना भी एक अहम मुद्दा होगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बैठक में अस्थाई श्मशान बनाना और मेकशिफ्ट मुर्दाघर अस्पताल कैंपस में बनाने का भी मुद्दा रखा जाएगा. प्राइवेट अस्पताल बहुत ज्यादा पैसा मरीजों से वसूल रहे हैं और एडवांस मांग रहे हैं. प्राइवेट अस्पताल में इलाज का अधिकतम रेट तय करने पर चर्चा होगी. प्राइवेट एंबुलेंस भी बहुत ज्यादा चार्ज कर रही हैं इसलिए उनका भी अधिकतम रेट तय करने पर बात होगी. प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के रेट कम करना जिससे आम जनता इसको अफॉर्ड कर सके.