scorecardresearch
 

कोरोना काल में निगम की कमाई हुई आधी, दिल्ली सरकार पर फंड रोकने का आरोप

जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार से फंड जारी करने की भी मांग की है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम से लड़ाई हो सके. जेपी ने कहा कि जिस फंड को दिल्ली सरकार रोककर बैठी है वो हेल्थ एजुकेशन और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री का है. ये स्पेशल ग्रांट है जो दिल्ली सरकार को निगम को देना ही होता है.

Advertisement
X
कोरोना काल में कम हुई निगम की कमाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना काल में कम हुई निगम की कमाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर ने दिल्ली सरकार पर फंड रोकने का आरोप लगाया
  • नॉर्थ दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार से फंड जारी करने की मांग भी की

जब पूरी दिल्ली कोरोना से लड़ रही है तो निगम फंड की भयंकर कमी से जूझ रहा है. पहली तिमाही में दिल्ली सरकार से 556 करोड़ रुपए निगम को आने चाहिए थे, लेकिन मिले सिर्फ 270 करोड़. नॉर्थ दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार पर निगम का फंड रोकने का आरोप लगाया है.

जय प्रकाश ने दिल्ली सरकार से फंड जारी करने की भी मांग की है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम से लड़ाई हो सके. जेपी ने कहा कि जिस फंड को दिल्ली सरकार रोककर बैठी है वो हेल्थ एजुकेशन और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री का है. ये स्पेशल ग्रांट है जो दिल्ली सरकार को निगम को देना ही होता है. आखिरकार दिल्ली सरकार के स्टांप ड्यूटी टैक्स, इलेक्ट्रिसिटी टैक्स में निगम का हिस्सा होता है.

Advertisement

जेपी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 1045 करोड़ रुपया दिल्ली सरकार को निगम को देना है. लेकिन वो अब तक नहीं दिया. हर महीने 350 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी और मेंटेनेंस के लिए चाहिए. बाकी सड़क फ्लाईओवर बनाने के काम कैसे होंगे? कैसे दिल्ली का विकास होगा?

RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

दिल्ली सरकार का सहयोग नहीं मिल रहा है. दिल्ली सरकार छोटे दिल से काम करती है. प्रचार फोबिया से निकलकर काम करना चाहिए. पिछले साल अप्रैल, मई और जून की तिमाही में निगम को 350 करोड़ की कमाई हुई थी. लोगों को एडवांस टैक्स भरने के लिए छूट भी निगम देता था.

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

निगम ने अब तक सिर्फ 165 करोड़ ही इस तिमाही में कमाए हैं. जेपी ने कहा कि हमने टैक्स में छूट जुलाई तक बढ़ा दी है. कमाई ज्यादा हो इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन से मिलकर कॉलोनी में ही कैंप लगा रहे हैं. कोविड में हाउस टैक्स से होने वाली कमाई कम हो गई, पार्किंग और विज्ञापन से होने वाली कमाई निल है. लाइसेंस फी लेट है.

मॉनसून की तैयारी

Advertisement

दिल्ली के सबसे बड़े निगम का दावा है कि 80 से 90 प्रतिशत नालों की गाद को निकाल लिया गया है. निगम के अंतर्गत 1लाख 45 हजार फुट रनिंग नाला आता है. 24 ऐसे जगहों की पहचान कर ली गई है जहां पर पानी भरता है.

Advertisement
Advertisement