कोरोना वायरस की महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच लगभग दो महीने बाद अब दुकानें खुलने लगी हैं. दिल्ली के खान मार्केट में भी मंगलवार को दुकानें खुली नजर आईं, वहीं कनॉट प्लेस इलाके में भी अब रौनक लौटती नजर आ रही है. कनॉट प्लेस इलाके में भी दुकानें खुली हैं. सड़क पर ऑटो रिक्शा और अन्य वाहन भी रफ्तार भरते नजर आए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बाजार में जरूरी वस्तुओं की दुकानें तो पहले से ही खुली थीं. चाहे वह केमिस्ट की दुकान हो या रोजमर्रा की चीजों की दुकान, लेकिन 19 मई को बाकी दुकानें भी खुल गईं. खान मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा का कहना है कि हम लोगों ने सरकार की जो गाइडलाइन है, उसका पालन करते हुए ऑड इवन के हिसाब से पहले दिन ऑड नंबर की दुकानें खोली गई हैं.उन्होंने कहा कि हम सरकार के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. मेहरा ने बताया कि दुकानों के बाहर सैनिटाइजर रखा गया है. प्रत्येक ग्राहक के लिए मास्क पहनना जरूरी है. हाथों को सैनिटाइज करना जरूरी है. उन्होंने ऑड इवन के हिसाब से दुकानें खोलने के नियम का पालन करने को बहुत मुश्किल बताया और कहा कि कुछ दुकानें ए और बी कैटेगरी में आती हैं, तो कुछ के नंबर नहीं हैं.
खान मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी स्थिति में ऑड इवन के नियम का पालन बड़ी चुनौती बन रहा है. वहीं, मार्केट खुलने और लोगों के निकलने पर लगी रोक हटने के बाद सड़कों पर चहल-पहल भी नजर आई. सड़कों पर सवारियों के साथ ऑटो रिक्शा भी नजर आए, तो निजी वाहनों की संख्या भी अधिक नजर आई. बस, ऑटो और टैक्सी में भी जो सरकार की गाइडलाइंस हैं, उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है.