Omicron Guidelines Delhi: देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों के तेजी से बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 57 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 125 नए मामले आए जो 22 जून के बाद सबसे ज्यादा है. संक्रमण की रफ्तार बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगानी भी शुरू कर दी हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के समारोहों से संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए दिल्ली में जश्न पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. अगर कोई भी उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है.
ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी, शादी समारोह, धार्मिक स्थल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्कूल-बाजार को लेकर क्या कुछ निर्देश हैं. समझते हैं...
1. क्रिसमस के जश्न को लेकर क्या नियम है?
- क्रिसमस के मौके पर भीड़ जुटने और संक्रमण फैलने की आशंका है, इसलिए सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस के जश्न पर रोक लगा दी गई है. क्रिसमस को लेकर पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह की गैदरिंग नहीं होगी.
2. न्यू ईयर भी आ रहा है, उसके लिए भी यही नियम है?
- हां. न्यू ईयर पर भी कोई पार्टी या जश्न पब्लिक प्लेस पर नहीं होगा. बैंक्वेट हॉल में भी शादी, मीटिंग, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होगा.
3. क्या घर पर भी नहीं कर सकते पार्टी?
- कर सकते हैं. डीडीएम ने सार्वजनिक स्थानों पर जश्न मनाने से रोक लगाई है. लेकिन घर पर आप क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी कर सकते हैं. हालांकि, घर पर भी ज्यादा भीड़ बुलाने से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-- 'शुरुआती लक्षण बुखार नहीं, ज्यादा वजन वालों को खतरा', Omicron को ढूंढने वाली डॉक्टर ने दिए 10 सवालों के जवाब
4. बाजार जा सकते हैं या नहीं?
- बाजारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. हालांकि, डीडीएमए के सख्त आदेश हैं कि बाजार जाने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी होगा. दुकानदारों को भी कोविड प्रोटोकॉल पालन करवाने को कहा गया है. इसके अलावा डीडीएमए ने ऐसे बाजारों और कॉलोनियों की पहचान करने को भी कहा है जो सुपरस्प्रेडर बन सकते हैं. इसके बाद इनको लेकर कोई फैसला होगा.
5. शादी समारोह के लिए क्या नियम है?
- शादियां हो सकेंगी. लेकिन यहां आने वाले मेहमानों की संख्या फिर से तय कर दी गई है. शादी समारोह में अब 200 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी.
6. बार-पब-रेस्टोरेंट खुलेंगे या नहीं?
- बार, पब और रेस्टोरेंट खोले जा सकेंगे लेकिन यहां सिर्फ 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ किया जाएगा. इसी तरह ऑडिटोरियम और असेंबली हॉल में भी 50 फीसदी सिटिंग कैपेसिटी ही होगी.
7. स्कूल खुलेंगे या नहीं?
- स्कूल तो अभी खुल रहे हैं. प्रदूषण के चलते बीच में स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. लेकिन फिर से खोल दिया गया है. स्कूल को लेकर अभी कोई गाइडलाइंस नहीं आई हैं. दिल्ली में ज्यादातर स्कूल 20 दिसंबर से खुल गए हैं, जबकि कई स्कूल 3 जनवरी से खुलेंगे.
8. मंदिर या अपने धार्मिक स्थल जाने पर भी रोक है?
- नहीं. मंदिर, मस्जिद या अपने-अपने धार्मिक स्थल जा सकते हैं. लेकिन किसी भी तरह का कोई बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं हो सकेगा.
9. स्टेडियम को लेकर क्या हैं नियम?
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम चालू रहेंगे. यहां प्रैक्टिस करने भी जा सकते हैं. हालांकि, दर्शक नहीं आ सकते.
10. और राजनीतिक रैलियां या कार्यक्रम होंगे?
- नहीं. राजधानी दिल्ली में सभी तरह के राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसका मतलब हुआ कि किसी भी तरह का राजनीतिक कार्यक्रम या रैलियां नहीं होंगी.