Coronavirus Omicron in Delhi: दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार डराने लगी है. पहले डेल्टा और अब ओमिक्रॉन दिल्ली के लिए मुसीबत बन गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के अब तक 320 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने बताया कि दिल्ली में जितनी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, उसमें से 54 फीसदी ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं.
सत्येंद्र जैन के ऑफिस से जारी बयान में बताया गया है कि जीनोम सीक्वेंसिंग में कोरोना के नए मामलों में से 54 फीसदी में ओमिक्रॉन है. इससे पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्येंद्र जैन ने माना था कि दिल्ली में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि धीरे-धीरे अब ओमिक्रॉन कम्युनिटी में फैल रहा है और आने वाले समय में इसका अनुपात और बढ़ेगा. इसका मतलब ये हुआ कि अभी तक जो ओमिक्रॉन विदेश से लौटे यात्रियों में ही मिल रहा था, अब वो ऐसे लोगों में भी मिल रहा है जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है.
ये भी पढ़ें-- Omicron symptoms: गले में खराश, सर्दी-जुकाम या ओमिक्रॉन का संक्रमण? जानें- कब है अलर्ट होने की जरूरत
उन्होंने ये भी बताया कि अभी जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं और ज्यादातर को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया था कि 900 पॉजिटिव मरीजों में से 200 को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. इनमें भी 115 ऐसे थे जिन्हें एहतियाती तौर पर भर्ती किया गया था. जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों को दवाओं का तीन महीने का बफर स्टॉक रखने का निर्देश दिया गया है.
इससे पहले बुधवार को सत्येंद्र जैन ने बताया था कि एयरपोर्ट पर लोगों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आ रही है और कुछ दिन बाद वो संक्रमित मिल रहे हैं. लेकिन इस दौरान वो लोग अपने परिवारों को संक्रमित कर रहे हैं.