दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल के डॉक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी तक कोरोना की चपेट में आ चुके है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाने का है, जहां पुलिस अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने में हड़कंप मच गया. इसके बाद पूरे अलीपुर थाने को सैनिटाइज किया गया.
इस थाने में तीन दिन पहले एक कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी आया था, जिसके बाद 11 पुलिसकर्मियों को क्वारनटीन किया गया था. इसके बाद पूरे थाने को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है. अब सोमवार से बाकी स्टाफ की कोरोना जांच होनी है. जानलेवा कोरोना वायरस से आमजन से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी तक बच नहीं पा रहे हैं.
अब कोरोना योद्धा कहे जाने वाले पुलिस अधिकारी भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस को संक्रमण रहित करने के लिए अलीपुर थाना परिसर में सैनिटाइजर टनल बनाई गई थी. यहां आने जाने वाले सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इस टनल से होकर गुजरते हैं. मुख्य द्वार पर बनाई गई इस टनल से गुजरने वाला हर व्यक्ति सैनिटाइज हो जाता है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इससे कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका बहुत कम हो जाती है, लेकिन फिर भी पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसको देखते हुए रविवार को अलीपुर थाने को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. वहीं, दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 2624 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 54 लोग दम तोड़ चुके है. इसके अलावा 868 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. उधर, देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 26 हजार 495 से ज्यादा पहुंच चुकी है, जिनमें से 824 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें