scorecardresearch
 

कोरोना: दिल्ली में लगातार चौथे दिन रिकवरी रेट 95% से ज्यादा, एक्टिव केस की संख्या भी घटी

दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी रिकवरी दर 95 फीसदी से ज्यादा रही. रिकवरी दर का आंकड़ा 95.58 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या 16,785 पर पहुंच गई है.

Advertisement
X
कोरोना वायरस (फ़ोटो- पीटीआई)
कोरोना वायरस (फ़ोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में चौथे दिन भी रिकवरी दर 95% से ज्यादा
  • होम आइसोलेशन में इस समय 9964 मरीज हैं
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 16,785 पर पहुंच गई

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की दर तीन फीसदी से कम रही. अब ये आंकड़ा 2.76 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके अलावा संक्रमण दर घटकर 2.74 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में दो हजार से भी कम कोरोना के नए केस सामने आए, जो कि एक राहत भरी खबर है. 

Advertisement

उधर, दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी रिकवरी दर 95 फीसदी से ज्यादा रही. रिकवरी दर का आंकड़ा 95.58 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि, सक्रिय मरीजों की संख्या 16,785 पर पहुंच गई है. बता दें कि 3 सितंबर के बाद से सक्रिय मरीजों की ये सबसे कम संख्या है. 

बात अगर होम आइसोलेशन की करें, तो ये आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया है. होम आइसोलेशन में इस समय 9964 मरीज हैं, ये संख्या 5 सितंबर के बाद से सबसे कम हैं. 

वहीं, राजधानी में 24 घंटे में 1984 कोरोना के नए केस  सामने आए, जिसके चलते कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 6,07,454 पर पहुंच गया है. इसके अलावा 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत भी हुई. गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को भी इतने ही मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में मृतकों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है. 

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

उधर, 24 घंटे में 2539 मरीज ठीक भी हुए, ऐसे में ठीक हुए कुल मरीजों का कुल आंकड़ा 5,80,655 पर पहुंच गया है.  

इस बीच पिछले 24 घंटे में 72,335 टेस्ट हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 72,22,903 पर पहुंच गया है. मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में 35,611 RTPCR टेस्ट हुए हैं और 36,724 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.65 फीसदी और कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 6388 है. 

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement